ऐप पर पढ़ें
वनप्लस आजकल अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। काफी समय से आ रही लीक्स में इस अपकमिंग फोन का नाम वनप्लस फोल्ड बताया जा रहा था। अब एक नई लीक आई है, जिसके अनुसार वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन का नाम कुछ और होगा। टिपस्टर मैक्स जैंबोर (Max Jambore) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि वनप्लस के फोल्डेबल फोन का नाम OnePlus Open है। टिपस्टर ने बताया कि कंपनी ने इस फोन के लिए प्राइम, विंग, पीक और एज नाम पर भी विचार किया था, लेकिन आखिरी में ओपन को फाइनल किया गया। कंपनी इस फोन में दो सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
लॉन्च डेट और फीचर
वनप्लस ओपन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को अगस्त के आखिर में लॉन्च कर सकती है। हाल में आए लीक रेंडर्स में इस फोन के डिजाइन को दिखाया गया था। रेंडर्स के अनुसार फोन में फ्लैट कैमरा आइलैंड, फ्लैट साइड्स के साथ साथ बाईं तरफ (अनफोल्डेड में) एक अलर्ट स्लाइडर दिया गया है। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन डिस्प्ले एक AMOLED पैनल होगा और यह 7.8 इंच के साइज में आएगा।
फोन के सेकंडरी डिस्प्ले की बात करें, तो यहां आपको 6.3 इंच का AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है। वनप्लस ओपन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक की रैम ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दे सकती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन Oxygen OS Fold पर काम करेगा।
सबकी जेब में होगा सैमसंग का यह 5G फोन, अमेजन पर चौंकाने वाला ऑफर
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर सकती है। यह कैमरा OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 48 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे ऑफर करने वाली है।
(Photo: Gearrice)