Home Tech & Gadget OnePlus के नए सस्ते फोन में धांसू कैमरा और AMOLED डिस्प्ले, हो गया बड़ा खुलासा

OnePlus के नए सस्ते फोन में धांसू कैमरा और AMOLED डिस्प्ले, हो गया बड़ा खुलासा

0
OnePlus के नए सस्ते फोन में धांसू कैमरा और AMOLED डिस्प्ले, हो गया बड़ा खुलासा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी ने अपने Nord लाइनअप के साथ कम कीमत पर दमदार फीचर्स देने की शुरुआत कुछ साल पहले की थी और अफॉर्डेबल मॉडल्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। नॉर्ड लाइनअप के अगले फोन के OnePlus Nord 5 में  पावरफुल कैमरा के साथ AMOLED डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा सेटअप मिलेगा। नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर टिप्सटर संजू ने नए डिवाइस से जुड़ी जानकारी शेयर की है और नए लीक्स सामने आए हैं। दावा है कि कंपनी OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE 4 और OnePlus Nord CE 4 Lite डिवाइसेज नहीं लॉन्च करेगी। कंपनी ने इससे पहले अपने फ्लैगशिप लाइनअप में 4 ब्रैंडिंग नहीं शामिल की थी। 

Nord 5 लाइनअप के संभावित स्पेसिफिकेशंस

टिप्सटर ने बताया कि OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 6.7 इंच में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) वाला 50MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। Nord CE 5 मॉडल में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। 

नए लाइनअप के Nord CE 5 Lite मॉडल में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है। हाल ही में नए OnePlus Nord मॉडल्स के डिजाइन भी लीक हुए थे और रेंडर्स सामने आए थे। एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि Oppo K12 को ही OnePlus Nord CE 4 के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कुछ कन्फर्म नहीं किया है।  

[ad_2]

Source link