Home Tech & Gadget OnePlus के नए 5G फोन की पहली सेल, मिलेगा शानदार डिस्काउंट, फीचर जबर्दस्त

OnePlus के नए 5G फोन की पहली सेल, मिलेगा शानदार डिस्काउंट, फीचर जबर्दस्त

0
OnePlus के नए 5G फोन की पहली सेल, मिलेगा शानदार डिस्काउंट, फीचर जबर्दस्त

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वनप्लस ने पिछले महीने भारत में Nord CE 3 और Nord 3 5G को लॉन्च किया था। नॉर्ड 3 की सेल भारत में 15 जुलाई से शुरू हो गई है। नॉर्ड CE 3 5G के बारे में कंपनी ने कहा था कि यह अगस्त में सेल के लिए उपलब्ध होगा। अगर आप भी वनप्लस के इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने आज कन्फर्म कर दिया है कि वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G स्मार्टफोन की सेल 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वनप्लस का यह फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। फोन के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। 

वहीं, इसके 256जीबी वेरिएंट के लिए आपको 28,999 रुपये खर्च करने होंगे। बैंक ऑफर में इस फोन पर आपको 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। यह फोन एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर कलर ऑप्शन में आता है। वनप्लस के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर दिए हैं। आइए जानते हैं डीटेल। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

फोन में कंपनी 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 20.1:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। 

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम करता है।  

सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन मचाएगा तहलका, मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर

(Photo: notebookcheck)

[ad_2]

Source link