प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 होम कंट्री चीन में 4 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनमें इसका डिजाइन और लुक साफ देखा जा सकता है। डिवाइस की रियल-लाइफ तस्वीरें चाइनीज सोशल प्लेटफॉर्म Weibo पर सामने आई हैं। भारत में यह फोन फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा।
वनप्लस इस साल कोई प्रो मॉडल लॉन्च नहीं करेगी, यानी कि OnePlus 11 Pro के बजाय OnePlus 11 ही कंपनी का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा। नई तस्वीरों में दिखा है कि फोन में कर्व्ड एजेस वाला पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। बड़े गोलाकार कैमरा मॉड्यूल को स्मार्टफोन के दाईं ओर शामिल किया गया है और कैमरा पर बीच में ही Hasselblad की ब्रैंडिंग दिख रही है।
15,000 रुपये की छूट पर मिल रहा है महंगा OnePlus फोन! अब 20 हजार से कम में खरीदें
ऐसा है वनप्लस डिवाइस का डिजाइन
प्रीमियम फिनिश के अलावा फोन के टॉप-एज में दो होल दिख रहे हैं, जिनमें से एक माइक्रोफोन होगा और दूसरा होल स्पीकर हो सकता है। डिवाइस में सबसे नीचे सिम कार्ड स्लॉट के अलावा माइक्रोफोन, USB-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिख रही है। इसके अलावा फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं और यह प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा।
OnePlus 11 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
लीक्स और अफवाहों की मानें तो OnePlus 11 में 6.7 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले Quad HD+ रेजॉल्यूशन (3216×1440 पिक्सल) के साथ मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आने वाले इस डिवाइस में 16GB तक इंटरनल रैम क्षमता मिल सकती है और 512GB तक स्टोरेज मिलेगा।
अरे वाह! सस्ते हो गए OnePlus के 3 महंगे स्मार्टफोन्स, लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर
कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा के अलावा 48MP वाइड ऐंगल लेंस और 32MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह Android 13 पर आधारित ColorOS 13 के साथ आएगा।