Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus के 40 इंच वाले TV पर बंपर डिस्काउंट, 50 इंच वाला...

OnePlus के 40 इंच वाले TV पर बंपर डिस्काउंट, 50 इंच वाला हुआ 16 हजार रुपये सस्ता


ऐप पर पढ़ें

वनप्लस ने हाल में अपन नए स्मार्ट टीवी OnePlus TV 40Y1S को लॉन्च किया था। इस टीवी की सेल शुरू हो चुकी है। टीवी की कीमत 21,999 रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और दूसरे बड़े ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। खास बात है कि ये टीवी आकर्षक बैंक ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, वनप्लस की वेबसाइट पर इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के अलावा 40 और 50 इंच के कुछ और टीवी भी 16 हजार रुपये तक के धमाकेदार डिस्काउंट्स के साथ खरीदे जा सकते हैं।

वनप्लस टीवी Y1S 40 इंच

कंपनी की वेबसाइट पर इस टीवी का MRP 29,999 रुपये है, लेकिन इसे आप अभी 26 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर यह 1500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। टीवी खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 1500 रुपये तक का वेल्कम गिफ्ट कूपन भी दे रही है। वनप्लस के इस टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे।

वनप्लस टीवी Y1 40 इंच

इस टीवी का MRP 26,499 रुपये है। ऑफर में आप इसे 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ICICI बैंक के ग्राहकों को नेटबैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। कंपनी इस टीवी के साथ भी 1500 रुपये का वेल्कम गिफ्ट भी दे रही है। बेजल-लेस डिजाइन वाले इस टीवी में कंपनी दमदार ऑडियो आउटपुट ऑफर कर रही है।

वनप्लस का 5G फोन अब MRP से बेहद सस्ते दाम में, कंपनी का तगड़ा ऑफर

वनप्लस टीवी Y1S प्रो 50 इंच

इस टीवी का MRP 45,999 रुपये है, लेकिन ऑफर में यह 32,999 रुपये में आपका हो सकता है। वहीं, ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 3 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने पर टोटल डिस्काउंट 16 हजार रुपये तक हो जाता है। इस टीवी के साथ भी 1500 रुपये तक का वेल्कम गिफ्ट कूपन भी मिलेगा। यह टीवी दमदार डॉल्बी साउंड के साथ आता है।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments