Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus के 40 इंच Smart TV पर ₹10 हजार से ज्यादा की...

OnePlus के 40 इंच Smart TV पर ₹10 हजार से ज्यादा की छूट, Flipkart से सस्ते में खरीदें


ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी OnePlus का बड़े स्क्रीन साइज वाला Smart TV ग्राहकों को सबसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सेल के दौरान इस टीवी पर 30 पर्सेंट से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वनप्लस का स्मार्ट टीवी प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है और इसे कंपनी के इकोसिस्टम का हिस्सा बनाया जा सकता है। यानी कि वनप्लस यूजर्स अपने फोन की मदद से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। 

वनप्लस ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान प्रीमियम फीचर्स के साथ बनाई है और भारत में भी इसके पास बड़ा शेयर है। कंपनी देश में अल्ट्रा-प्रीमियम से लेकर बजट स्मार्ट टीवी मॉडल्स तक बड़ा पोर्टफोलियो ऑफर करती है। OnePlus Y1 सीरीज के 40 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। इन ऑफर्स के चलते स्मार्ट टीवी को 17,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। 

इसी हफ्ते आ रहा है OnePlus का ‘स्पेशल’ फोन, बृहस्पति ग्रह से प्रेरित है डिजाइन

बड़े टीवी पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट

OnePlus Y1 स्मार्ट टीवी मॉडल (40FA1A00/40FA1A00_V1) की भारतीय मार्केट में कीमत 27,999 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 32 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस टीवी के लिए Axis Bank Credit Card से भुगतान और EMI लेनदेन पर 10 पर्सेंट की छूट दी जा रही है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 5 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है। 

ग्राहकों को Bank of Baroda Credit Card, IDFC FIRST Bank Credit Card और IndusInd Bank Credit Card से EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा Citi Credit Card से भुगतान और EMI लेनदेन पर भी 10 पर्सेंट छूट मिल रही है और ICICI Bank Debit/Credit Card से भुगतान या EMI लेनदेन पर 1400 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। 

108MP कैमरा वाला सस्ता फोन ला रही है OnePlus, कंपनी ने खुद कन्फर्म की लॉन्च डेट

ऐसे हैं OnePlus Smart TV के फीचर्स

OnePlus Y1 स्मार्ट टीवी में 40 इंच का फुल HD LED डिस्प्ले 1920×1080 रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो टीवी में दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। साथ ही बिल्ट-इन WiFi भी मिलता है। इसका डिस्प्ले 240nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और गामा इंजन के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी देता है। 

पावरफुल ऑडियो अनुभव यूजर्स को देने के लिए वनप्लस टीवी में कुल 20W आउटपुट वाले दो डाउन फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टीवी में Dolby Audio सपोर्ट भी मिलता है और स्टैंडर्ड, सराउंड, क्लैरिटी और यूजर जैसे कई साउंड मोड्स दिए गए हैं। OxygenPlay और OnePlus Connect सपोर्ट वाले इस टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसी OTT ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments