ऐप पर पढ़ें
तगड़े फीचर वाला 5G फोन लेना चाहते हैं, तो अब देर न करें। अमेजन इंडिया पर लाइव 5G रिवोल्यूशन सेल में आप MRP से बेहद कम दाम में अपना पसंदीदा 5G हैंडसेट खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप वनप्लस फैन हैं, तो OnePlus 10 Pro 5G पर मिल रही धांसू डील को आप मिस नहीं करना चाहेंगे। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 66,999 रुपये है। डील में कंपनी इसे 60,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा।
वनप्लस के इस फोन को आप एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आपको 29,350 रुपये तक का फायदा हो सकता है। पुराने फोन के बदले मिलने वाला एक्सचेंज बोनस उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा। अमेजन की 5G रिवोल्यूशन सेल 31 मई तक चलेगी।
वनप्लस 10 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.7 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है, जो LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस इस डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है। इसमें कंपनी ऐंड्ऱॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट Oxygen OS ऑफर कर रही है। कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यहां कंपनी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: 43 हजार वाले वीवो के 5G फोन पर बंपर ऑफर, 33 हजार रुपये का डिस्काउंट
(Photo: popsci)