टेक कंपनी OnePlus के धांसू 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहा है और ढेरों नए फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इस डिवाइस के लिए बीटा अपडेट पिछले करीब एक महीने से टेस्ट कर रही थी और अब स्टेबल अपडेट रिलीज किया गया है।
वनप्लस डिवाइस को स्टेबल अपडेट मिलने का मतलब है कि इसे सभी OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन यूजर्स डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। यूजर्स को Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 अपडेट दिया जा रहा है, जिसके साथ ढेरों धांसू फीचर्स को इसका हिस्सा बनाया गया है।
अरे वाह! सस्ते हो गए OnePlus के तीन महंगे स्मार्टफोन्स, अमेजन पर चल रही है सेल
सेटिंग्स में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं अपडेट
अगर आपके पास वनप्लस नॉर्ड सीरीज का यह स्मार्टफोन है तो आप सेटिंग्स में जाकर लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट्स सेक्शन में जाने पर फोन खुद लेटेस्ट अपडेट चेक करेगा। इसका फर्मवेयर वर्जन C.25 है और साइज में यह अपडेट करीब 4.5GB का है। इसके साथ दिसंबर, 2022 सिक्योरिटी पैच मिल रहा है।
बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है यह स्मार्टफोन
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Fab Phones Fest Sale चल रही है, जिसमें OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को 6,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। 18,999 रुपये में लिस्टेड इस फोन पर बैंक ऑफर्स और 13,300 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया गया है, जिसके चलते इसकी कीमत 6,000 रुपये से कम हो जाएगी।
ऐपल आईफोन को टक्कर देगा OnePlus 11 5G, तस्वीरों में देखें धांसू डिजाइन
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.59 इंच का LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 64MP ट्रिपल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा के अलावा 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh बैटरी मिलती है। इसे ब्लू टाइड और ब्लैक डस्क कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।