Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus ग्राहकों की मौज, पूरे 5000 सस्ता मिल रहा ये धांसू 5G...

OnePlus ग्राहकों की मौज, पूरे 5000 सस्ता मिल रहा ये धांसू 5G फोन; मौका 14 फरवरी तक


ऐप पर पढ़ें

अमेजन पर फैब फोन्स फेस्ट सेल शुरू हो गई है, जिसमें स्मार्टफोन्स तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। Amazon Fab Phones Fest सेल 10 फरवरी को शुरू हुई है और 14 फरवरी तक चलेगी। अगर आप वनप्लस फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। सेल में OnePlus का एक धांसू फोन कम दाम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 3 5G की। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…

5000 रुपये सस्ता मिल रहा 8GB रैम वेरिएंट

इस समय, अमेजन पर OnePlus Nord CE 3 5G का 8GB रैम + 128GB वेरिएंट 24,999 रुपये में और 12GB रैम + 256GB वेरिएंट मात्र 27,999 रुपये में मिल रहा है। दोनों ही मॉडल पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक और कूपन डिस्काउंट के बाद, इसके 8GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 21,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 24,999 रुपये रह जाती है।

बता दें कि, लॉन्च के समय इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये थी। यानी फोन अपने लॉन्च प्राइस से पूरे 5000 रुपये तक कम में मिल रहा है।

खुशखबरी: पूरे ₹15000 सस्ता हुआ बड़े डिस्प्ले वाला iPhone 15 Plus, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक

OnePlus Nord CE 3 की खासियत

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में आता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें एक ही समय में 24 ऐप्स तक खुले रखने की क्षमता है।

फोन में दमदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग भी

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा, रियर में 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। कंपनी का कहना है यह चार्जिंग तकनीक मात्र 15 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देती है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डोल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 6 सपोर्ट शामिल है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments