Home Tech & Gadget OnePlus पहली बार इतना सस्ता! ₹17,249 में 108MP कैमरा और 67W चार्जिंग वाला 5G फोन

OnePlus पहली बार इतना सस्ता! ₹17,249 में 108MP कैमरा और 67W चार्जिंग वाला 5G फोन

0
OnePlus पहली बार इतना सस्ता! ₹17,249 में 108MP कैमरा और 67W चार्जिंग वाला 5G फोन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Fab Phones Fest Sale चल रही है। इस सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स खास छूट पर मिल रहे हैं और पहली बार OnePlus का 108MP कैमरा फोन Nord CE 3 Lite 5G पूरे 18 हजार रुपये से कम कीमत पर लिस्टेड है। इसपर अतिरिक्त बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट्स का फायदा भी मिल रहा है और यह बेहतरीन वैल्यू डील है। 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने अफॉर्डेबल प्राइस पर दमदार कैमरा और अच्छी परफॉर्मेंस के साथ पेश किया है। इस फोन में 108MP कैमरा के अलावा Qualcomm प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। 20 हजार रुपये से कम कीमत पर यह टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल है और अब पहली बार 17 हजार रुपये करीब कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: OnePlus के इस फोन को बड़ा कैमरा अपग्रेड, खुश हो गए यूजर्स; ऐसे अपडेट करें

डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें OnePlus फोन

अमेजन सेल के दौरान Nord CE 3 Lite 5G को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है, जबकि 8GB+128GB वाले बेस वेरियंट का ओरिजनल प्राइस 19,999 रुपये है। इसके अलावा अगर ग्राहक OneCard Credit Card से भुगतान करते हैं तो 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा EMI लेनदेन पर भी 1,200 रुपये तक छूट मिल रही है। 

बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत केवल 17,249 रुपये रह जाएगी। बैंक ऑफर के विकल्प के तौर पर ग्राहक 16,950 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने फोन के बदले ले सकते हैं। डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। फोन क्रोमैटिक ग्रे और पेस्टल लाइम कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 

OnePlus यूजर्स का इंतजार खत्म, आखिरकार इस फोन में मिलने लगे लेटेस्ट फीचर्स

ऐसे हैं Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ कुल 16GB (8GB इंस्टॉल्ड + 8GB वर्चुअल) रैम मिल जाती है। Nord CE 3 Lite 5G में 108MP ट्रिपल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 सॉफ्टवेयर वाले 5G फोन की 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं। 

[ad_2]

Source link