टेक कैटेगरी की बड़ी कंपनी OnePlus ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने एक साल पुराने वनप्लस टीवी और मॉनिटर को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। यानी की कंपनी अब ये प्रोडक्ट नहीं बेचेगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल इस सेगमेंट में कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया था। इसलिए ये कोई बड़ी बात नहीं है कि कंपनी इन प्रोडक्ट्स को बंद कर दे। अब तक हम यही जानते हैं।
वनप्लस इंडिया वेबसाइट से वनप्लस टीवी और मॉनिटर कैटेगरी हटा दी
वनप्लस ने 2019 में वनप्लस टीवी Q1 सीरीज़ पेश की थी। तब से, ब्रांड ने भारत में कई किफायती और मिड-रेंज स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। हालाँकि, पिछले साल से वनप्लस ने भारतीय बाज़ार में कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं किया है।
हालांकि वनप्लस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ब्रांड ने टीवी और डिस्प्ले के लिए अपनी माइक्रोसाइट हटा दी है, जो अब भारतीय वेबसाइट पर 404 पेज पर रीडायरेक्ट हो गई है। वनप्लस स्टोर पेज या मेनू पर इस कैटेगरी की कोई डिटेल नहीं है।
ब्रांड भारत में मॉनिटर बाजार से भी बाहर हो सकता है, भले ही ब्रांड ने इस सेगमेंट में केवल दो प्रोडक्ट, एक्स 27″ और ई 24″ जारी किए, जिन्हें दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था।
टीवी और मॉनिटर सेगमेंट से बाहर निकलने के संबंध में वनप्लस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह पहली बार नहीं है जब कोई स्मार्टफोन ब्रांड भारत में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट से बाहर हुआ है। वहीं Xiaomi और Realme दोनों ने देश में नए लैपटॉप पेश करना बंद कर दिया है।