
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
OnePlus लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने फाइनली अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 5G को लॉन्च कर दिया है। नया फोन वनप्लस Nord N20 5G का सक्सेसर है और कंपनी ने इसे अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है। बता दें कि नया फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट का ही रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने अप्रैल में भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च किया गया था। नया Nord N30 5G एक लो मिड-रेंज 5G फोन है, कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
108 मेगापिक्सेल का दमदार रियर कैमरा
OnePlus Nord N30 5G में 6.72 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है। डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है, जो पावर बटन का भी कम करता है। बैक पैनल में दो कैमरा रिंग हैं और फोन में ऑडियो एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 108 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है।
केवल 13499 रुपये में लें 8GB रैम वाला 5G OnePlus फोन, केवल 32 min में होगा फुल चार्ज
फोन में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट
वनप्लस नॉर्ड N30 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 128GB और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। वनप्लस यूएस वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, फोन 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है। फोन ऑक्सीजनओएस 13.1 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 13 ओएस पर बेस्ड है। कंपनी फोन पर एक साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।
केवल ₹15000 में लें 200MP कैमरे वाला 5G फोन, मात्र 7 min की चार्जिंग में दिनभर चलेगा
फोन के साथ 5 हजार के ईयरफोन फ्री
कंपनी ने OnePlus Nord N30 5G को अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत $299.99 यानी करीब 25 हजार रुपये है। फोन कंपनी की ऑफिशियल वनप्लस यूएस वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि फोन की शिपिंग 8 जून से शुरू होगी। अच्छी बात यह है कि प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी OnePlus Nord Buds 2 TWS ईयरफोन मुफ्त दे रही है, जिसकी कीमत $59 यानी करीब 5 हजार रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे में आता है। हालांकि, ऑनलाइन स्टोर पर फिलहाल क्रोमैटिक ग्रे कलर मॉडल को ही लिस्ट किया गया है।
[ad_2]
Source link