ऐप पर पढ़ें
वनप्लस के फोल्डेबल फोन OnePlus Open का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इस फोन को मार्केट में 19 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच कंपनी के फाउंडर पीट लाउ ने इस फोन के बारे में बड़ा दावा किया है। अनबॉक्स थेरेपी को दिए गए इंटरव्यू में लाउ ने कहा कि वनप्लस ओपन इस वक्त का सबसे बेस्ट फोल्डेबल फोन है। लाउ ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि वनप्लस ओपन Oppo Find N3 का रीबैज्ड वर्जन होगा। लाउ ने कहा कि उन्होंने ने ओप्पो और वनप्लस की टीम को दोनों ब्रैंड के लिए एक ही फोल्डेबल बनाने का निर्देश दिया था, जिसे अलग-अलग मार्केट में लॉन्च किया जा सके।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 7.82 इंच का मेन डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। इसके अलावा यहां आपको 6.31 इंच का एक कवर डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन को 24जीबी रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मिलने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।
गूगल बना माइक्रोसॉफ्ट के लिए सिरदर्द, नडेला ने लगाए गंभीर आरोप
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दे सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4520mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में कंपनी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देने वाली है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13 पर काम करेगा।
5G स्मार्टफोन पर सीधे 51% का डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर सबसे बड़ा ऑफर
(Photo: Tech Advisor)