ऐप पर पढ़ें
प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल्स की बात हो और OnePlus का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। वनप्लस ने अपने प्रीमियम डिवाइसेज के साथ पहचान बनाई लेकिन अब Nord-सीरीज के साथ अफॉर्डेबल फोन भी लॉन्च कर रही है। कंपनी के मॉडल्स पर बड़ा डिस्काउंट नहीं मिलता लेकिन इन दिनों सबसे बड़ी छूट OnePlus 10R 5G पर मिल रही है। अच्छी बात यह है कि यह फोन Nord-सीरीज का हिस्सा नहीं है, यानी कि हार्डवेयर के मामले में मिड-रेंज बिल्ड के साथ नहीं आता।
अगर आप बैलेंस्ड कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस वाले फोन की तलाश में हैं तो OnePlus Nord 10R 5G बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस डिवाइस पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कूपन के साथ 4000 रुपये की बड़ी छूट मिल रही है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। यही नहीं, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदते हैं तो 22,000 रुपये से ज्यादा की अधिकतम छूट मिल सकती है।
वनप्लस ने उड़ाया सैमसंग का मजाक, Galaxy S23 की कीमत को लेकर कसा तंज
सबसे कम कीमत पर ऐसे खरीदें OnePlus 10R 5G
OnePlus 10R 5G का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। अमेजन पर यह वेरियंट 34,999 रुपये में लिस्टेड है और इसपर 4000 रुपये का कूपन अप्लाई करने का विकल्प मिल रहा है। इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान और EMI लेनदेन की स्थिति में 2000 रुपये की छूट दी जा रही है।
पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 22,950 रुपये के अधिकतम डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। इस डिवाइस को फॉरेस्ट ग्रीन, सिएरा ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिलता है।
सस्ते में खरीद लो सारे OnePlus फोन, इन मॉडल्स पर मिल रही सबसे बड़ी छूट
ऐसे हैं OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला IRIS डिस्प्ले दिया गया है, जो (2400×1080 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 50MP Sony IMX766 मेन कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में Mediatek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।