Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus 11, OnePlus 11R और OnePlus 10 Pro तीनों पर डिस्काउंट, कौन...

OnePlus 11, OnePlus 11R और OnePlus 10 Pro तीनों पर डिस्काउंट, कौन सा सबसे सस्ता?


प्रीमियम टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से ढेरों स्मार्टफोन्स का बड़ा पोर्टफोलियो भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है और अब इन फोन्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर ही समर सेल चल रही है, जिसमें OnePlus 10 Pro, OnePlus 11 और OnePlus 11R जैसे धांसू मॉडल्स सस्ते मिल रहे हैं। नया धांसू फोन खरीदना चाहते हैं तो इन डिवाइसेज पर मिल रहीं डील्स मिस नहीं करनी चाहिए। 

OnePlus 11

कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 की कीमत भारत में 56,999 रुपये से शुरू होती है और 61,999 रुपये तक जाती है। अगर आपके पास ICICI बैंक या फिर One क्रेडिट कार्ड है तो इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। पुराने फोन के बदले इसपर बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है। 

वनप्लस के इस डिवाइस में 6.7 इंच का Super Fluid AMOLED डिस्प्ले QHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। डिवाइस की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है और रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो सेंसर्स मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus के तगड़े फोन पर सबसे बड़ी डील! MRP से 28 हजार रुपये सस्ते में खरीदें

OnePlus 11R

फरवरी में लॉन्च हुए OnePlus 11R के बेस मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल को 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही मॉडल्स पर बैंक कार्ड ऑफर के साथ 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा लिया जाए तो फोन और भी सस्ता हो सकता है। 

नए OnePlus 11R में 6.74 इंच का फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है और यह दमदार Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। 

सब कुछ सस्ता! अमेजन पर ग्रेट समर सेल, यहां देखें टॉप ऑफर्स की लिस्ट

OnePlus 10 Pro

पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 10 Pro 5G पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइसेज के बेस मॉडल का MRP 66,999 रुपये है लेकिन इसे 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का टॉप मॉडल 60,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसपर भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। 

स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 80W चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। रियर पैनल पर 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफोटो सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments