पोस्ट में वनप्लस के जिस आने वाले फोन के बारे में बात की जा रही है वो Oneplus 12 हो सकता है। OnePlus 12 अगले साल लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 के बाद रिलीज किया जाएगा। यह कंपनी की अब तक की सबसे फास्ट और पावरफुल चिप होगी।
टिपस्टर के अनुसार, पोस्ट में बताए गए पेरिस्कोप लेंस से हाई क्वालिटी की जूम फोटोज ली जा सकेंगी। Oppo Find X6 Pro के साथ-साथ Samsung Galaxy S23 Ultra में भी पेरिस्कोप लेंस दिया गया है जो 10x तक ऑप्टिकल जूम ऑफ करता है। वहीं, Google Pixel 7 Pro भी 5x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है। आने वाले आईफोन मॉडल्स में भी पेरिस्कोप लेंस मिलेगा।
OnePlus 11 5G में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC के साथ एड्रेनो 740 GPU और 16GB तक की LPDDR5X रैम दी गई है। साथ में 256GB तक की UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गई है। फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन इटरनल ग्रीन और टाइटन ब्लैक कलर ऑप्शंस में आता है। इसके 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 56,999 रुपये और 12GB + 256GB की कीमत 61,999 रुपये है।