Home Tech & Gadget oneplus 12 smartphone certified by nbtc launch expected soon – Tech news hindi – OnePlus का नया फोन मचाएगा बवाल, 100W चार्जिंग के साथ मिलेगा जबर्दस्त कैमरा , गैजेट्स न्यूज

oneplus 12 smartphone certified by nbtc launch expected soon – Tech news hindi – OnePlus का नया फोन मचाएगा बवाल, 100W चार्जिंग के साथ मिलेगा जबर्दस्त कैमरा , गैजेट्स न्यूज

0
oneplus 12 smartphone certified by nbtc launch expected soon – Tech news hindi – OnePlus का नया फोन मचाएगा बवाल, 100W चार्जिंग के साथ मिलेगा जबर्दस्त कैमरा , गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वनप्लस का अपकमिंग फोन OnePlus 12 पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा में है। यूजर्स को भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। फोन आने दिनों में मार्केट में एंट्री करेगा। इस फोन के चाइनीज औप ग्लोबल वेरिएंट को कई सारी वेबसाइट पर देखा जा चुका है। इसी बीच अब इसे NBTC ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। इस लिस्टिंग के अनुसार वनप्लस 12 के ग्लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर CPH2581 है। इस लिस्टिंग में फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, दूसरी लिस्टिंग्स में इस फोन के फीचर्स के बारे में कई सारी जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

पावरफुल चिपसेट से साथ आएगा फोन

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है। यह पिछली जेनरेशन के प्रोसेसर से 30 पर्सेंट ज्यादा फास्ट सीपीयू और 25 पर्सेंट ज्यादा तेज जीपीयू ऑफर करता है। कंपनी का यह फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। यह जानकारी चाइना क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन में सामने आई थी। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन नें 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी देने वाली है। 

धांसू कैमरा सेटअप और डिस्प्ले

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें Sony Lytia मेन सेंसर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। टेलिफोटो सेंसर में कंपनी OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 3x ऑप्टिकल जूम दे रही है। फोन में कंपनी 2K रेजॉलूशन वाला X1 OLED डिस्प्ले भी देगी, जिसे BOE ने तैयार किया है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 2600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।  

262 शहरों में शुरू हुआ Jio AirFiber, TV चैनल, OTT फ्री, अनलिमिटेड डेटा

(Photo: IndiaToday)

[ad_2]

Source link