Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus 12 to launch with these innovative features industry has never seen...

OnePlus 12 to launch with these innovative features industry has never seen before – Tech news hindi – OnePlus 12 करेगा कमाल, स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहली बार आ रहे हैं ये दो फीचर्स, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग और ऐपल जैसे ब्रैंड्स को टक्कर देते हुए जगह बनाई है। हर साल अपने फ्लैगशिप फोन में इनोवेशंस करने वाली कंपनी अगले हफ्ते 5 दिसंबर को OnePlus 12 लॉन्च करने जा रही है। अब पता चला है कि OnePlus 12 में दो ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो आज से पहले किसी स्मार्टफोन में नहीं मिले। नए फोन को OnePlus 11 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा रहा है। 

OnePlus 12 कंपनी का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप फोन होगा और बीते दिनों इससे जुड़े कुछ लीक्स सामने आए हैं। टिप्सटर Digital Chat Station की ओर से इस स्मार्टफोन का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर शेयर किया गया है। सामने आया है कि खास कूलिंग सिस्टम के साथ इस डिवाइस ने पूरे 2,333,033 पॉइंट स्कोर किए हैं। अब खुलासा हुआ है कि इस डिवाइस में ऐसा वेपर कूलिंग चैंबर दिया गया है, जैसा अब तक किसी फोन में नहीं देखने को मिला। 

यह भी पढ़ें: टॉप-5 OnePlus स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, छूट पर खरीदें ये मॉडल्स

9140mm² वेपर कूलिंग चैंबर वाला फोन

वनप्लस चाइना के प्रेसिडेंट ली जेइ लुइस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर खुलासा किया कि OnePlus के नए फोन में इंडस्ट्री का पहला 9140mm² वेपर चैंबर दिया गया है, जो बड़े 38,547mm² एरिया को कवर करता है। इसके अलावा फोन में दुनिया का पहला इंटीग्रेटेड डुअल-साइकल हीट डिसिपेशन सिस्टम दिया गया है। मतलब साफ है, फोन हैवी प्रोसेसिंग के दौरान गर्म नहीं होगा और चिपसेट से बेस्ट परफॉर्मेंस यूजर्स को मिलेगी।  

साथ ही OnePlus 12 में नया Rain Water Touch फीचर भी दिया गया है, जिसके साथ फोन स्क्रीन पानी में भीगने पर भी गलती से घोस्ट टच होने की दिक्कत नहीं होगी। इस फीचर को ब्रैंड सबसे पहले अगस्त में अपने OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन में लेकर आया था। यानी कि OnePlus 12 इसके साथ आने वाला दूसरा स्मार्टफोन होगा। बाकी कोई भी फोन स्क्रीन पर पानी होने की स्थिति में ठीक से टच-रिस्पॉन्स नहीं देता लेकिन OnePlus 12 में यह दिक्कत नहीं आएगी। 

OnePlus यूजर्स के हो गए मजे, पुराने फोन में मिलने लगे लेटेस्ट फीचर्स; ऐसा करें

अल्ट्रा-थिन अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर

पहली बार इस डिवाइस के साथ वनप्लस अपने यूजर्स को अल्ट्रा-थिन अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देने जा रहा है। इस इनोवेशन के साथ फिंगरप्रिंट की मदद से डिवाइस अनलॉक करना ना सिर्फ आसान होगा बल्कि यह प्रक्रिया भी अन्य विकल्पों की तुलना में तेज हो जाएगी। एक तरह से यह फिंगरप्रिंट स्कैनर स्क्रीन का पार्ट होगा। कंपनी के चाइना प्रेसिडेंट की मानें तो यह फीचर इसे अन्य फ्लैगशिप डिवाइसेज से अलग और बेहतर बनाता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments