Home Tech & Gadget OnePlus 12R की टक्कर में आ रहा यह नया फोन, तगड़े हैं फीचर, लुक भी जबर्दस्त

OnePlus 12R की टक्कर में आ रहा यह नया फोन, तगड़े हैं फीचर, लुक भी जबर्दस्त

0
OnePlus 12R की टक्कर में आ रहा यह नया फोन, तगड़े हैं फीचर, लुक भी जबर्दस्त

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

iQOO के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह Neo 9 Pro स्मार्टफोन को भारत में 22 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। आइकू ने पिछले महीने चीन में आइकू नियो 9 और नियो 9 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लीक के अनुसार अपकमिंग नियो 9 प्रो चीन में उपलब्ध नियो 9 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

इस फोन में कंपनी पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दे सकती है। इसके अलावा इस फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग और शानदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। आइकू के इस फोन की टक्कर OnePlus 12R से होगी, जो 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। 

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

आइकू 9 प्रो में कंपनी 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल हो सकता है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। 

1.20 लाख वाला TV हुआ 30 हजार का, 24 हजार में मिल रहा 74 हजार वाला TV

कंपनी इस फोन में 5160mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंह को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। फोन में आपको दमदार साउंड के लिए ड्यूल स्पीकर मिलेंगे। इस फोन की कीमत 40 हजार रुपये से आसपास हो सकती है। 

(Photo: sparrowsnews)

[ad_2]

Source link