Thursday, September 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus Ace 2 Pro में होगी बुलेट की स्पीड! 24GB रैम और...

OnePlus Ace 2 Pro में होगी बुलेट की स्पीड! 24GB रैम और 1TB स्टोरेज होगी खासियत


OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन को 16 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है जिसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। OnePlus ने OnePlus Ace 2 Pro को लेकर कुछ जानकारी शेयर की हैं। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में 24 जीबी की दमदार रैम दी जाएगी। साथ ही 1 टीबी की स्टोरेज दी जाएगी। इन फीचर्स के साथ वनप्लस का यह फोन बेहद ही फास्ट और दमदार रहने वाला है।

OnePlus Ace 2 Pro में बायोनिक वाइब्रेशन सेंसर मोटर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC दिया जा सकता है। इससे ज्यादा जानकारी फोन के बारे नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि यह रैम SK Hynix द्वारा बनाई है और यह 54 ऐप्स का सक्रिय रखती है। 41 ऐप्स को 72 घंटों तक बैकग्राउंड में चलाया जा सकेगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि OnePlus Ace 2 Pro 24 जीबी रैम के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। लेकिन बता दें कि Red Magic 8S Pro+ पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है जिसमें 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज दी गई है। गेमिंग के लिए, OnePlus Ace 2 Pro में एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें बायोनिक वाइब्रेटिंग मोटर भी होगी। इसके अलावा, हैंडसेट में एक अल्ट्रा-थिन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

OnePlus Ace 2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें 6.74 इंच का OLED 1.5K (1240×2772 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। सेल्फी केल िए फोन में होल पंच कटआउट मिलेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस होगा। फोन में 150W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments