वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में शाम 7 बजे की जाएगी। इस इवेंट को वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।
कब शुरू होगी सेल
वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन को अमेजन पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इसकी बिक्री अमेजन प्राइम डे सेल में होगी, जो कि 15 और 16 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है। इस सेल में फोन खरीदने पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
वनप्लस नॉर्ड 3 की संभावित कीमत
वैसे तो फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन वनप्लस नॉर्ड 3 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को करीब 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन को 36,999 रुपये में पेश किया जा सकता है।
वनप्लस नॉर्ड 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन फल्यूड एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। फोन को 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 सपोर्ट के साथ आएगा।