Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus Nord CE 2 Lite हो गया सस्ता! अब देने होंगे बस...

OnePlus Nord CE 2 Lite हो गया सस्ता! अब देने होंगे बस इतने रुपये


वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। हालांकि अब वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। यह कटौती 2000 रुपये की गई है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है।फोन की नई कीमत
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके 6 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। हालांकि 2000 रुपये की कटौती के बाद 6 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये हो जाती है। जबकि 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रह जाती है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में आता है।

OnePlus Road Trip: OnePlus 11 Concept समेत दिखेगी फ्यूचर टेक्नोलॉजी, जानें सबकुछ

स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन 120 हर्टज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। जबकि प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दी गई है। फोन में 1TB माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 12.1 सपोर्ट के साथ आता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन 33W फास्ट चार्जर की मदद के साथ आता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments