Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetoneplus nord ce 3 lite 5g price cut in india get upto...

oneplus nord ce 3 lite 5g price cut in india get upto rs 18900 off via amazon exchange offer – Tech news hindi – 108MP कैमरा वाले 5G OnePlus फोन पर ₹18,900 की छूट, इस ऑफर में मचाई धूम, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

वैसे तो Amazon पर इस समय कोई सेल नहीं चल रही है लेकिन प्लेटफॉर्म पर अभी भी तगड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं, जिनका लाभ लेकर आप अपना पसंदीदा स्मार्टफोन सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। और अगर आप OnePlus लवर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। 108MP कैमरे वाला वनप्लस का सबसे सस्ता फोन इस समय बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिसका लाभ लेकर आप इसे मामूली कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बस फोन पर मिल रहे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेना होगा। चलिए बताते हैं क्या है डील…

18,900 रुपये कम में खरीदने का मौका

हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की। यह वनप्लस का सबसे सस्ता फोन है, जो 108 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आता है। अमेजन पर फोन इस समय 19,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन फोन पर 18,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और उस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत 1,099 रुपये रह जाएगी।

(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)

घर पर 250 inch का TV बनाएगा ये छोटू डिवाइस, कीमत ₹9999; देखें चार बेस्ट डील

चलिए अब जानते हैं OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में क्या क्या खास मिलता है:

एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो कॉन्फिगरेशन – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में आता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन में कुल 16GB तक रैम हो जाती है। फोन में 6.72 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस (1080×2400) रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है।

मात्र ₹9,749 में मिल रहा दुनिया का सबसे पतला वॉटरप्रूफ 5G फोन, 10min में होगा चार्ज

कैमरा और बैटरी भी दमदार

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सेल का है, साथ में 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695G प्रोसेसर से लैस है और ऑक्सीजनओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि मात्र 30 मिनट चार्ज करके फोन को दिनभर यूज किया जा सकता है। फुल चार्ज में 17 घंटे तक यूट्यूब वीडियो देखे जा सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments