Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus Smart TV पर बंपर डील, पूरे ₹15000 रुपये सस्ता हुआ 43...

OnePlus Smart TV पर बंपर डील, पूरे ₹15000 रुपये सस्ता हुआ 43 इंच मॉडल


ऐप पर पढ़ें

प्रीमियम टेक ब्रैंड OnePlus के प्रीमियम स्मार्ट टीवी मॉडल पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। कंपनी के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले सीधे 15,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। नए साल से पहले नया टीवी खरीदने का यह मौका ज्यादातर ग्राहक गंवाना नहीं चाहेंगे। 

OnePlus के स्मार्ट टीवी बेजल-लेस डिजाइन के साथ  Dolby Audio सपोर्ट ऑफर करते हैं। इसके अलावा OxygenPlay 2.0 और OnePlus Connect 2.0 जैसे फीचर्स के चलते इस टीवी को ना सिर्फ स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है, बल्कि यह टीवी फोन से भी कंट्रोल हो सकता है। इसके साथ स्मार्ट रिमोट भी मिल रहा है और यह वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट ऑफर करने के चलते आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: OnePlus Smart Watch पर 3000 रुपये की सीधी छूट, अब कीमत 4000 रुपये से कम

इतनी छूट पर खरीदें OnePlus Smart TV

43 इंच स्क्रीन साइज वाले OnePlus Y-सीरीज 43Y1S Pro को भारत में 39,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर उतारा गया था। सीधे 38 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इस टीवी को Amazon से 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी इस बड़े स्मार्ट टीवी पर 15,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट अमेजन की ओर से दिया जा रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।

अगर ग्राहक Citibank Card, Yes Bank Credit Card, OneCard Credit Card और IDFC FIRST Bank Credit Card से भुगतान करते हैं तो उन्हें 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इसके अलावा पुराने डिवाइस के बदले 1,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

OnePlus यूजर्स के मजे हो गए, नए हुए इतने सारे पुराने स्मार्टफोन्स; देखें लिस्ट

ऐसे हैं OnePlus Smart TV के फीचर्स

वनप्लस के 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी में Android TV बेस्ड सॉफ्टवेयर और 4K अल्ट्रा HD रेजॉल्यूशन मिलता है। इसमें OxygenPlay 2.0 और OnePlus Connect 2.0 जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ मोबाइल डिवाइसेज की स्क्रीन इसपर मिरर या कास्ट की जा सकती है। Smart TV को Alexa और Google Assistant का सपोर्ट मिलता है, जिससे बोलकर इसे कंट्रोल किया जा सके। 

अच्छे ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इस टीवी में 24W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स Dolby Audio और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ मिलते हैं। बाकी कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और डुअल बैंड WiFi मिल जाता है। टीवी में Netflix, Youtube, Prime Video, Hotstar और SonyLiv जैसे ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments