Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetOnline Fraud: QR कोड से पेमेंट करने वाले दें ध्यान! वरना बैंक...

Online Fraud: QR कोड से पेमेंट करने वाले दें ध्यान! वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली


नई दिल्ली। अगर आप QR Code से पेमेंट करते हैं, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए। वरना आपका अकाउंट खाली हो सकता है। दरअसल QR कोड से पेमेंट फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। जिसमें QR Code से पेमेंट करने के नाम पर एक दुकानदार से 88 हजार रुपये ठग लिए गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला यूपी के प्रतापगढ़ का है। जहां एक मिरर शॉप से कुछ सामान लेने के बदले 55 हजार रुपये का पेमेंट करना था। स्कैमर्स ने पेमेंट के लिए दुकानदार से QR कोड मांगा। इसके बाद एक रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद दुकानदार के बैंक अकाउंट से 88 लाख रुपये की भारी रकम उड़ गई।

इन बातों का हमेशा रखें ख्याल

  • क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद साइट और डोमेन नाम की जांच जरूर करें।
  • क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करने के लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है।
  • बता दें कि ज्यादातर स्मार्टफोन में कैमरा ऐप में स्कैनर होता है। अगर कोई क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए ऐप डाउनलोड करने को कह रहा है, तो उससे बचना चाहिए।
  • QR Code से पेमेंट के लिए आपको अपनी यूपीआई आईडी या बैंक खाते की जानकारी नहीं साझा करनी चाहिए।
  • QR Code से पेमेंट करने के लिए यूजर्स को ओटीपी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ऐसे न एक्सेप्ट करें पेमेंट QR Code के इस्तेमाल से पेमेंट एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए। क्योंकि QR Code बेस्ड पेमेंट एक्सेप्ट के नाम पर हैकर्स की तरफ से मैलेशियस कोड भेजा जाता है, जो आपके स्मार्टफोन को कंट्रोल कर लते हैं और फिर बैकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। नोट – ऑनलाइन पेमेंट के लिए हमेशा अथेंटाइज्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे Gpay, PhonePe और Paytm के QR Code को एक्सेप्ट करना चाहिए। वरना आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments