Home Sports Operation Sindoor: इन भारतीय क्रिकेटरों ने बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला, ऑपरेशन सिंदूर पर दिया ये रिएक्शन

Operation Sindoor: इन भारतीय क्रिकेटरों ने बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला, ऑपरेशन सिंदूर पर दिया ये रिएक्शन

0
Operation Sindoor: इन भारतीय क्रिकेटरों ने बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला, ऑपरेशन सिंदूर पर दिया ये रिएक्शन

[ad_1]

Operation Sindoor: भारत ने बीती रात पाकिस्तान में मिसाइलों की बरसात कर दी. ये पहलगाम हमले पर जवाबी कारवाई है. भारत सरकार के बयान के मुताबिक पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक दो नहीं बल्कि नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया.

इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन सिंदूर” रखा गया. भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.  

ऑपरेशन सिंदूर पर खिलाड़ियों का रिएक्शन

पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मिसाइलें दागीं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की.

जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर वाली तस्वीर साझा की. उनके अलावा पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया के इसी प्लैटफॉर्म पर भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन किया. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक्स यानि ट्विटर पर ऑपरेशन सिंदूर की इमेज शेयर कर लिखा, “हम सब एक साथ खड़े हैं. जय हिंद.”

ये भी पढ़ें: MI vs GT: रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया, टॉप पर पहुंची टीम

पहलगाम हमले का दिया करारा जवाब

22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम के बैसरन घाटी में एक आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई. जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

इस हमले के बाद पूरे हिंदुस्तान में मातम का माहौल था. 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद कश्मीर में पहली बार इस तरह की घटना हुई. अब भारत की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.

यहां देखें तमाम रिएक्शन

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन खिलाड़ियों को कप्तान बनाकर सिर पिट रही होगी ये 3 टीमें, अगले सीजन पत्ता कटना तय



[ad_2]

Source link