Home National OPINION: पति-पत्नी को एक महीने तक… तो क्या शादी के बाद उनको घर में बंद कर दें?

OPINION: पति-पत्नी को एक महीने तक… तो क्या शादी के बाद उनको घर में बंद कर दें?

0
OPINION: पति-पत्नी को एक महीने तक… तो क्या शादी के बाद उनको घर में बंद कर दें?

[ad_1]

Last Updated:

Sonam Raghuwanshi News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड पर चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘शादी के बाद दूल्हे-दुल्हन को हनीमून पर नहीं भेजना चाहिए’ और ‘पुराने जमाने में…और पढ़ें

OPINION: पति-पत्नी को एक महीने तक… तो क्या शादी के बाद उनको घर में बंद कर दें?

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर एमपी के सीएम मोहन यादव का अजीब बयान. (File Pics)

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हनीमून कांड को लेकर एक विवादित बयान दिया.
  • सीएम ने अपने बयान में नवविवाहितों को हनीमून पर न भेजने की सलाह दी.
  • बयान से महिला स्वतंत्रता पर सवाल उठे, पितृसत्तात्मक सोच की आलोचना हुई.

नई दिल्ली: सोनम रघुवंशी, मुस्कान रस्तोगी, प्रगति यादव, शिवानी… नाम बदल रहे हैं, मगर कहानी वही है. इन सब पर अपने-अपने पतियों की बेरहमी से हत्या करने/करवाने का आरोप है. ताजा मामला सोनम का है, जिसने कथित रूप से अपने पति राजा रघुवंशी का मेघालय में हनीमून के दौरान मर्डर करवा दिया. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा की हनीमून ट्रिप के दौरान मेघालय में हुई हत्या से पूरा देश हैरान है. पूरी कहानी अभी सामने नहीं आई है लेकिन ज्ञान देने वाले अपनी ढफली लेकर निकल पड़े हैं. सोनम को कानूनन दोषी तब तक नहीं कहा जा सकता जब तक कोर्ट का फैसला न आ जाए. लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसा बयान दे दिया, जो किसी दुघद घटना से सबक लेने की बजाय समाज को एक बार फिर महिला पर नियंत्रण के पुराने पाठ पढ़ाने की कोशिश जैसा लगता है. मोहन यादव ने कहा, ‘विवाह के बाद बच्चों को हनीमून पर दूर भेजना सही नहीं है. हमें पुराने जमाने की परंपराओं की ओर लौटना चाहिए. हमें बच्चों पर निगरानी रखनी चाहिए.’

जब एक दुखद हत्याकांड को लेकर देश में गुस्सा हो, चारों तरफ न्याय की मांग हो, तब किसी मुख्यमंत्री का बयान अगर सामाजिक चेतना की बजाय पितृसत्ता की परंपरा से लिपटा हो, तो ये सिर्फ ‘अजीब’ नहीं बल्कि ‘खतरनाक’ भी बन जाता है. देखिए मोहन यादव का बयान



[ad_2]

Source link