Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalOPINION: होली से पहले पीएम मोदी का अपने चुनाव क्षेत्र में विकास...

OPINION: होली से पहले पीएम मोदी का अपने चुनाव क्षेत्र में विकास योजनाओं की बौछार


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 2014 में जब वाराणसी से अपना चुनावी नामांकन करने गए, तब उन्होंने कहा था कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया है. पीएम मोदी ने अपने कर्तव्य के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का पिछले 10 साल में कायाकल्प करने की कोशिश की. पीएम मोदी के प्रयासों के कारण ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ भव्य मंदिर कॉरिडोर को विकसित किया गया. साथ ही साथ वहां पर विकास की कई परियोजनाएं भी चलाई गई, जिसका फायदा उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को हुआ.

2024 के चुनावी समर में उतरने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विकास के कई परियोजनाओं की शुरुआत की. इसके तहत भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची कोलकाता एक्सप्रेस वे पैकेज वन के छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा. बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के नए परिसर की स्थापना की जाएगी.

पांडेयपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग का निर्माण, सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेटी की स्थापना, रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण कार्य, ग्रामीण क्षेत्र में नादर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से बलिया में त्वरित पांटून ओपनिंग तंत्र, अमृत टू के तहत शहर के चार तालाबों का कायाकल्प, नगर के 20 पार्कों का पुनर्विकास और सुंदरीकरण, स्मार्ट सिटी से शहर के लिए थ्रीडी डिजिटल ट्विन मैप व डाटाबेस का डिजाइन विकास कार्य की सौगात पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को दे रहे हैं.

बीजेपी के प्रवक्ता जयराम विप्लव का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का कायाकल्प किया जिसका फायदा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर वाराणसी के लोगों को मिल रहा है. उनका कहना है कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर बनाने के साथ-साथ वहां की कनेक्टिविटी भी पीएम नरेंद्र मोदी ने बेहतर कार्रवाई ताकि लोगों को वहां आने-जाने में सुविधा हो सके.

(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)

Tags: PM Modi, PM modi in Varanasi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments