
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, अमेजन पर आपके लिए आज दो जबर्दस्ट डील लाइव हैं। अमेजन की इस धमाकेदार डील ऑफ द डे में आप Samsung Galaxy M04 और Oppo A78 5G को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। सेल में इन फोन पर 16,610 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हैंडसेट्स की कीमत को बैंक ऑफर में और कम किया जा सकता है। खास बात है कि सेल में आप इन दोनों हैंडसेट्स को आकर्षक ईएमएआई पर भी खरीद सकत हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन्स पर मिल रही डील और इनके फीचर्स के बारे में।
ओप्पो A78 5G
ओप्पो का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसका MRP 21,999 रुपये है। अमेजन की डील में आप इसे डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 16,610 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। बैंक ऑफर में फोन पर 1500 रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन 921 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो फोन में कंपनी 6.56 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी M04
सैमसंग का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 13,499 रुपये है। डील ऑफ द डे में 44% डिस्काउंट के बाद यह 7,499 रुपये में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 750 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 7,050 रुपये तक और कम कर सकते हैं। यह फोन 400 रुपये से कम की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।
पूरे एक महीने के लिए Jio का WiFi एकदम फ्री, इतना करने पर मिलेगा फायदा
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।
[ad_2]
Source link