
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बजट सेगमेंट में धांसू फोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। अमेजन की धमाकेदार डील में ओप्पो का बजट स्मार्टफोन Oppo A38 MRP से बेहद कम कीमत में मिल रहा है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 16,999 रुपये है। सेल में 24% डिस्काउंट के बाद आप इसे 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1299 रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 11,700 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फोन की ईएमआई 630 रुपये से शुरू होती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 720 निट्स का है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.90% का है। ओप्पो का यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
यह भी पढ़ें: वीवो के नए फोन में रंग बदलने वाला बैक पैनल, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में ऑफर किए जा रहे फ्रंट और रियर कैमरे से आप 30 fps पर 1080p वीडियो भी शूट कर सकते हैं। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link