Home Tech & Gadget Oppo के नए स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 67W चार्जिंग, डिस्प्ले भी जबर्दस्त

Oppo के नए स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 67W चार्जिंग, डिस्प्ले भी जबर्दस्त

0
Oppo के नए स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 67W चार्जिंग, डिस्प्ले भी जबर्दस्त

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

ओप्पो आजकल अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo A78 4G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन का 5G वेरिएंट पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी का यह अपकमिंग 4G फोन बजट सेगमेंट में आएगा। ओप्पो ने इस फोन के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच 91 मोबाइल्स हिन्दी और टिपस्टर सुधांशु ने इसके कलर ऑप्शन के साथ खास स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार फोन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर वेरिएंट में आ सकता है। इसके अलावा फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी दे सकती है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी देखने को मिलेगा। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। 

वनप्लस और सैमसंग के 5G फोन हुए सस्ते, आज खरीदने पर 17 हजार तक का फायदा

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.0 दे सकती है। 

(Photo: thecronutproject)

[ad_2]

Source link