ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक ब्रैंड Oppo ने भारतीय मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन Oppo A78 4G लॉन्च कर दिया है और इस डिवाइस को पहली ही सेल में ढेरों ऑफर्स का फायदा मिलेगा। इस डिवाइस का 5G मॉडल कंपनी इस साल की शुरुआत में लेकर आई थी और अब नया 4G वेरियंट लॉन्च हुआ है। इस डिवाइस में 8GB इंस्टॉल्ड रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है और इस तरह कुल 16GB रैम मिल जाती है।
स्मार्टफोन के एक्वा ग्रीन में डायमंड मैट्रिक्स डिजाइन के वाटर-ग्रीन बेस लेयर दी गई है। इसके अलावा मिस्ट ब्लैक वेरियंट में यलो-ग्रीन का टच मिलेगा और इसका प्योर कलर बेस ओप्पो ग्लो फिनिश के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है और इसकी बड़ी बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8MP सेल्फी कैमरा और 50MP प्राइमरी कैमरा यूजर्स को मिलता है।
64MP ट्रिपल कैमरा वाला Oppo Reno 10 5G सस्ते में, प्री-ऑर्डर पर बड़ी छूट
इतनी रखी गई है Oppo A78 की कीमत
ओप्पो के नए स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक में उतारा गया है और इसकी सेल शुरू हो गई है। इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है और इस डिवाइस की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस को ओप्पो स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को 10 पर्सेंट कैशबैक का फायदा SBI कार्ड्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और वन कार्ड के जरिए भुगतान की स्थिति में दिया जाएगा। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में फ्लिपकार्ट पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ओप्पो यूजर्स को एक्सचेंज+लॉयलिटी बोनस का फायदा भी दिया जाएगा।
ओप्पो के नए फोन का जलवा! एक हफ्ते के अंदर खत्म हो गया स्टॉक, कंपनी खुद हैरान
ऐसे हैं Oppo A78 के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन और 2MP डेप्थ कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप मिला है। 8MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन में Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।