अगर आप 18 से 31 मई के बीच Oppo F23 5G फोन ऑर्डर करते हैं, तो आपको ICICI बैंक, SBI, कोटक महिंद्रा बैक से खरीद पर 10 फीसद डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। साथ ही ओप्पो लॉयल्टी बोनस के तौर पर 2500 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही 1500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। OPPO F23 5G दो कलर ऑप्शन बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक में आता है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F23 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC सपोर्ट दिया गाय है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करता है। OPPO F23 5G के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है। इसके अलावा एक 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सपोर्ट दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में पोर्टेट मोड, AI पोर्टेट, सेल्फी HDR जैसे मोड्स दिए गए हैं। फोन 40x जूम सपोर्ट के साथ आता है। OPPO F23 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। फोन में अल्ट्रा एचडी हाई रेजॉल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। पोन में 120Hz स्मूथ रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 3D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.1 फीसद है।