Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetOppo, Realme को टक्कर देने आ रहा Jio 5G Phone! कीमत है...

Oppo, Realme को टक्कर देने आ रहा Jio 5G Phone! कीमत है सिर्फ 4G फोन के बराबर


नई दिल्ली। 5G Phone खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए थोड़ा इंतजार करना ठीक होगा। क्योंकि Jio नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है और इसमें आपको तगड़े फीचर तो मिलने ही वाले हैं। लेकिन इसकी कीमत भी बहुत कम होने वाली है। यही वजह है कि ये स्मार्टफोन लंबे समय से ट्रेंड में बना हुआ है और यूजर्स इसका लंबे समय से इंतजार भी कर रहे हैं।

Jio ने कुछ समय पहले ही Phone Next का आगाज किया था और इस फोन ने 4G मार्केट में तहलका मचा दिया था। अब 5G Phone की लॉन्चिंग के साथ ही 5G स्मार्टफोन मार्केट में भी काफी बदलाव आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की कीमत 8 हजार रुपए होने वाली है। फोन की कीमत 8-12 हजार रुपए के बीच होने वाली है तो यूजर्स की काफी मौज भी आने वाली है।

Lava Blaze 5G की कीमत 10 हजार रुपए के आसपास है। ऐसे में Jio ऐसी मार्केट को निशाना बनाने जा रहा है जो 5G की बनने जा रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग इसी वजह से इसका इंतजार भी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें Jio Users को अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा। इसकी मदद से उनके लिए इसे खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Jio 5G Phone में 6.5 Inch HD+ Display मिल सकता है। साथ ही इसमें 4GB RAM भी मिलने वाली है। स्टोरेज के लिहाज से भी ये काफी बेहतर होने वाला है क्योंकि 32GB Storage Option के साथ ये आने वाला है। फोन में Qualcomm Snapdragon 480 5G भी मिल सकता है। इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। फोन में 8MP Selfie Camera मिलता है। अगर आपको कम कीमत में कोई स्मार्टफोन चाहिए तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होने वाला है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments