Lava Blaze 5G की कीमत 10 हजार रुपए के आसपास है। ऐसे में Jio ऐसी मार्केट को निशाना बनाने जा रहा है जो 5G की बनने जा रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग इसी वजह से इसका इंतजार भी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें Jio Users को अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा। इसकी मदद से उनके लिए इसे खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Jio 5G Phone में 6.5 Inch HD+ Display मिल सकता है। साथ ही इसमें 4GB RAM भी मिलने वाली है। स्टोरेज के लिहाज से भी ये काफी बेहतर होने वाला है क्योंकि 32GB Storage Option के साथ ये आने वाला है। फोन में Qualcomm Snapdragon 480 5G भी मिल सकता है। इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। फोन में 8MP Selfie Camera मिलता है। अगर आपको कम कीमत में कोई स्मार्टफोन चाहिए तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होने वाला है।