
[ad_1]
Padma Awards 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार (28 अप्रैल) को पद्म पुरस्कारों का वितरण किया. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने कुल 71 विभूतियों को सम्मानित किया. बता दें कि इस साल 26 जनवरी को पद्म पुरस्कारों का एलान किया गया था. इस साल कुल 139 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया था. इनमें 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं. पद्म पुरस्कारों का वितरण समारोह सोमवार को राष्ट्रपति भवन में हुआ. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई केंद्रीय मंत्री और राजनेता मौजूद रहे. बता दें कि पद्म पुरस्कारों का वितरण दो चरणों में किया जाएगा. जिसका पहला चरण सोमवार को संपन्न हो गया.
पहले चरण में इन हस्तियों को किया गया सम्मानित
सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म पुरस्कार वितरण समारोह में सुजुकी मोटर के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय ओसामु सुजुकी के अलावा प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय पंकज उधास और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी समेत कुल 71 प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया. सभी 71 विभूतियों को सोमवार को राष्ट्रपति भवन के राजसी दरबार हॉल में पुरस्कार दिए गए.
#WATCH | Former Speaker of Uttar Pradesh Legislative Assembly, Hriday Narayan Dikshit receives Padma Shri award from President Droupadi Murmu for his contribution to the field of Literature and Education.
(Video Source: President of India/YouTube) pic.twitter.com/Px0WvHYNY3
— ANI (@ANI) April 28, 2025
इनके साथ ही वरिष्ठ अभिनेता शेखर कपूर, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और एआईजी हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डी नागेश्वर रेड्डी, वायलिन वादक लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम और तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (बलैया) समेत अन्य प्रमुख शख्सियतों को राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया.
#WATCH | Renowned Vedic scholar Ganeshwar Shastri Dravid receives Padma Shri award from President Droupadi Murmu.
He decided the auspicious time for Bhoomi Pujan and Pran Pratishtha of Shri Ram Janmbhoomi Temple in Ayodhya and Kashi Vishwanath Temple in Varanasi.
(Video Source:… pic.twitter.com/o1YAepWuG0
— ANI (@ANI) April 28, 2025
[ad_2]
Source link