जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो गया. हमले ने भारत को झकझोर दिया है. अब संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि नागरिकों पर हमला किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये बर्दाश्त करने के लायक ही नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने महासचिव गुटेरेस की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि महासचिव पहलगाम अटैक की कड़ी निंदा करते हैं. इसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है. हमले में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति गुटेरेस गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी हालत में उचित नहीं है. ये मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: ‘जैसे इस्राइल पर हमास ने हमला किया, वैसे टीआरएफ ने कश्मीर में’, दोनों आतंकी हमलों का पैटर्न एक जैसा
पुलवामा के बाद देश में सबसे बड़ा आतंकी हमला
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. हमले में 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. दोपहर के वक्त बैसरन में हमला हुआ था. बैसरन घास का खुला हुआ सुंदर सा मैदान है. इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. इस हमले को 2019 में पुलवामा हमले के बाद सबसे खतरनाक आतंकी हमला माना जा रहा है.
लश्कर-ए-तैयबा के संगठन ने ली जिम्मेदारी
लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. चश्मदीदों का कहना है कि आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और फिर गोलियों से हमला कर दिया. हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब घाटी में पर्यटन अपने चरम पर था. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से हजारों लोग कश्मीर आ रहे हैं.
पीएम मोदी सऊदी अरब से वापस लौटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमले के दौरान, सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने अपनी यात्रा को बीच में रद्द कर दी और भारत वापस लौट आए हैं. पीएम मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की है. अमित शाह भी पहलगाम में हैं. उन्होंने कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ हाईलेवल मीटिंग की.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: ‘भइया मैगी खा रहे थे, तभी आतंकियों ने कहा- कलमा सुनाओ’, मृतक शुभम के भाई ने बताया आंखो देखा हाल