Pahalgam Attack: देश के मुकुट कहे जाने कश्मीर में आतंकियों ने दहशत मचाई है. आतंकियों ने 27 लोगों को धर्म पूछकर मार डाला. पूरे देश में आतंकी हमले के खिलाफ रोष है. हर कोई आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. आम आदमियों से लेकर राजनेताओं ने हमले की निंदा की है.
सत्ता पक्ष के राजनेताओं जैसे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर विभिन्न सत्ता पक्ष के नेताओं ने हमले की निंदा की है. वहीं, विपक्ष के राहुल गांधी, सोनिया गांधी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी जैसे अन्य विपक्षी नेताओं ने भी हमले की निंदा की है. किसने क्या कहा और उन्होंने सरकार से क्या मांग की, आइये जानते हैं.