Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeNationalPahalgam Attack: ‘भइया मैगी खा रहे थे, तभी आतंकियों ने कहा- कलमा...

Pahalgam Attack: ‘भइया मैगी खा रहे थे, तभी आतंकियों ने कहा- कलमा सुनाओ’, मृतक शुभम के भाई ने बताया आंखो देखा हाल


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आंतकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने पहले उनका धर्म पूछा, अगर वे हिंदू निकले तो उनके सिर पर गोली मार दी. हमले में अब तक 27 लोगों की जान चली गई है. मृतकों की सूची में कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे. दो माह पहले उनकी शादी हुई थी. वे अपनी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के साथ घूमने गए  थे. आतंकियों ने जब शुभम को गोली मारी थी, तब उस वक्त उनके साथ सिर्फ उनकी पत्नी थी, परिवार के बाकी लोग नीचे थे. 

हमले पर शुभम के भाई और पत्नी ने क्या बताया, आइये जानते हैं…

शुभम के भाई और पत्नी बहुत भावुक थे. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने शुभम के सिर पर बंदूक रखी और कहा कि अगर मुसलमान हो तो कलमा पढ़कर बताओ. शुभम कलमा नहीं पढ़ पाया तो आतंकियों ने शुभम के सिर पर गोली मार दी. उनकी पत्नी ने कहा- मैं साइड में ही खड़ी थी, आतंकियों ने मेरे सिर पर बंदूक रखी और कहा कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे. जाकर अपनी सरकार को बता दो कि हमने क्या किया है. 

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: बॉर्डर पर सैन्य ताकत बढ़ाने लगा पाकिस्तान, लाहौर-कराची से शिफ्ट हो रहे हैं लड़ाकू विमान

भाभी ट्रॉमा में हैं

शुभम के भाई ने बताया कि भइया और भाभी मैगी खा रहे थे. इसी दौरान, दो लोग वर्दी में उनके पास आए. उन्होंने उनसे पूछा कि क्या तुम मुसलमान हो. अगर हां तो कलमा पढ़कर सुनाओ. जब भइया कलमा नहीं सुना पाए तो आतंकियों ने उनके सिर पर गोली मार दी. भइया के खून के छीटें भाभी पर भी पड़े. शुभम के भाई का कहना है कि सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि आगे कोई भी ऐसी कायराना हरकत न कर सके. सरकार को ऐसा कुछ करना चाहिए कि आतंकी आगे कभी भी किसी हिंदुस्तानी को मारने से पहले 100 बार सोचें. भाई ने कहा कि भाभी फिलहाल ट्रॉमा में हैं. 

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले मामले में अब क्या होगा, जानें आज के बड़े अपडेट

शुभम के परिवार में गम

बता दें, शुभम के पिता संजय द्विवेदी कानपुर की सीमेंट फैक्ट्री में कारोबारी हैं. शुभम को जम्मू-कश्मीर से बुधवार को लौटना था. शुभम के घर लौटने से पहले शुभम की खबर घर पहुंच गई. पूरा परिवार मौत की खबर से गमगीन है. घरवालों का सरकार से कहना है कि आतंकियों ने जैसे मेरे शुभम को मारा है, सरकार वैसे ही आतंकियों से बदला लें.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: कुछ देर में पहलगाम पहुंचेंगे अमित शाह, जहां आतंकी हमला हुआ, वहां का लेंगे जायजा





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments