ऐप पर पढ़ें
भारतीय गुप्चतर एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने भारत की ओर से पाकिस्तान की मदद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंत में किसी समय पाकिस्तान की ओर शांति का हाथ बढ़ाएंगे और पड़ोसी देश की मदद करेंगे। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के 6 सदस्यों के लिए नये सिरे से चुनाव कराए जाने पर रोक लगा दी। यह चुनाव 27 फरवरी को होने का कार्यक्रम था। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की 5 बड़ी खबरें…
साउथ चाइना सी पर चीनी विमान ने रोका US जेट का रास्ता
चीन और अमेरिका के बीच का टकराव और गंभीर होता जा रहा है। अब यह मामला दक्षिण चीन सागर तक पहुंच गया है। इसका नजारा देखने को मिला दक्षिण चीन सागर के ऊपर। यहां पर अमेरिकी नेवी का टोही जेट 21,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा है। यह विवादित पारासेल द्वीप समूह से 30 मील की दूरी पर है। यह ट्वीप समूह करीब 130 छोटे प्रवालद्वीपों का समूह है जिनमें से सबसे बड़ा, चीनी सैन्य ठिकानों का घर है। चीनी सेना के एयरपोर्ट से आ रही एक आवाज अमेरिकी नौसेना के पी-8 पोसाइडन के रेडियो पर सुनाई देती है। पढ़ें पूरी खबर…
‘PAK की ओर हाथ बढ़ाएंगे PM मोदी, करेंगे मदद’
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की तरफ भारत मदद का हाथ बढ़ाएगा या नहीं, इसको लेकर अनुमानों का दौर जारी है। इस बीच भारतीय गुप्तचर एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने इसको लेकर सकारात्मक संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंत में किसी समय पाकिस्तान की ओर शांति का हाथ बढ़ाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, वह पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक एवं आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश की मदद करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…
दोबारा नहीं होगा MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव
स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबेरॉय द्वारा जारी पुनर्निर्वाचन नोटिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगायी। बीजेपी के पार्षदों ने इसे लेकर याचिका दायर की थी। इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने एलजी, मेयर, एमसीडी को नोटिस भी जारी किया। दरअसल, दिल्ली नगर निगम में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को दोबारा कराने का मुद्दा उठा था। पढ़ें पूरी खबर…
रिटायरमेंट लेने जा रहीं सोनिया गांधी?
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है और विपक्ष की आवाज दबाने के साथ नफरत की आग भड़काई जा रही है। उन्होंने पार्टी के 85वें महाधिवेशन में करीब ढाई तक अध्यक्ष पद पर रहने का उल्लेख किया और कहा कि उनके लिए यह सबसे ज्यादा सुखद है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ उनकी पारी का अंत हुआ। पढ़ें पूरी खबर…
बांग्लादेश में मशाल लिए सड़क पर क्यों उतरे अल्पसंख्यक
बांग्लादेश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक संगठन बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई ओइक्या परिषद ने राजधानी ढाका और अन्य हिस्सों में मशाल जुलूस निकाला। इन्होंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और सत्तारूढ़ अवामी लीग के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की मांग रखी। ओइक्या परिषद के महासचिव एडवोकेट राणा दासगुप्ता ने ऐलान किया कि परिषद मार्च से सभी संभागीय शहरों में रैलियां निकालेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय सीमा के भीतर मांगें पूरी नहीं हुईं तो मध्य जुलाई से आमरण अनशन होगा। पढ़ें पूरी खबर…