Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeWorldPAK से लौटी अंजू पहली बार दिखी, PM मोदी से लेकर प्रेग्नेसीं...

PAK से लौटी अंजू पहली बार दिखी, PM मोदी से लेकर प्रेग्नेसीं पर किया खुलासा, कहा- पाकिस्तान में तो…


नई दिल्ली. प्यार की खातिर भारत से पाकिस्तान जाने वाली और वहां इस्लाम कबूल कर शादी करने वाली अंजू अब भारत में आ चुकी है. कई दिनों से मीडिया के सवालों से बचती रही अंजू ने भारत-पाकिस्तान, प्रेग्नेंसी अपनी शादी को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. अंजू ने बताया कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत ज्यादा क्रेज है. वहां के लोग भी चाहते हैं कि उनके यहां भी पीएम मोदी जैसा प्रधानमंत्री हो. मालूम हो कि अंजू भारत से इसी साल जुलाई में अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्‍ला से मिलने गई थी फिर वह वहीं पर रुक गई थी.

धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन चुकी अंजू ने अपनी भविष्य के प्लान के बारे में बताया कि वह भारत या पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में बसना चाहती है. नसरुल्ला के भारत आने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, जल्द ही वह भी भारत आएंगे, कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं.

स्कूल की वजह से दसवीं की छात्रा को मिले जीरो नंबर, मामला पहुंचा कोर्ट, 30 हजार जुर्माना लगाया

पाकिस्तान में PM मोदी के बहुत फैन
फातिमा उर्फ अंजू ने बताया कि पाकिस्तानी लोग काफी अच्छे हैं. उनमें भारत को लेकर बड़ी उत्सुकता रहती है, भारत को लेकर कई सवाल पूछते रहते हैं. अंजू ने बताया कि वहां पर पीएम मोदी के बहुत ज्यादा फैन हैं. उनका मानना है कि पाकिस्तान के पास भी मोदी जैसा एक नेता होना चाहिए जो देश की स्थिति को सुधार सके.

मेरी स्वागत तो देख लो…
नसरुल्ला के भारत आने के सवाल का जवाब देते हुए अंजू ने कहा कि, ‘साथ इसलिए नहीं लाई कि पहले मेरा वेलकम तो देख लो… “मैं कहां जाती हूं, कहां रहती हूं…मुझे क्या दिक्कतें आती हैं. ‘ नसरुल्ला बच्चों को अपनाएंगे या नहीं ये बाद की बात है. पहले मैं अपने बच्चों के हितों को देखते हुए कुछ भी फैसला लूंगी. अंजू ने खुलासा किया कि बच्चों और पति अरविंद से भी बात हो रही है, सभी लोगों के साथ संपर्क में हूं.

मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात, खुद को बताया मर्चेंट नेवी ऑफिसर, शख्स ने दिल्ली की महिला को लगाया 6 लाख का चूना

PAK में अनुभव पर भी की बात
पाकिस्तान में मेरा काफी अच्छा अनुभव रहा. वहां जाने के बाद मुझे लगा, पाकिस्तान का हमारे यहां पर जैसी इमेज है या जैसा हम सुनते आ रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है. वहां पर मैं जिससे भी मिली, जहां भी घूमने गई, मुझे तो सभी अच्छे लगे.

भारत या पाकिस्तान…कहां रहेगी अंजू
अंजू ने पति अरविंद से रिश्तों पर बोला कि सभी चीजें बातचीत से तय होगीं और जहां तक भारत और पाकिस्तान में रहने की बात है तो मेरी इच्छा है कि दुबई में जाकर रहूं. उसने कहा कि, ‘सब कुछ ठीक रहा तो…दुबई का ही हमारा प्लान है.’ प्रेग्नेंसी के सवाल पर भड़कते हुए कहा, सबकुछ बकवास है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments