Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeSportsPAK vs ENG: रावलपिंडी टेस्ट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के...

PAK vs ENG: रावलपिंडी टेस्ट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ यह कमाल


Image Source : GETTY
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में नए-नए रिकॉर्ड्स का बनना जारी है। रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीन दिन के बाद कुल 7 शतक लग चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से जहां पहली पारी में चार शतक लगे थे तो वहीं मेजबान टीम के खाते में भी बल्लेबाज भी 3 शतक आए हैं। इस बीच एक अनोखा रिकॉर्ड भी देखने को मिला।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी मैच में पहले विकेट के लिए दो बार दोहरे शतक की साझेदारी हुई है। इंग्लैंड की तरफ से जहां बेन डकेट और जैक क्राउली ने 216 गेंदों में 233 रन जोड़े तो वहीं पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक और अब्दुल्लाह शफीक ने 394 गेंदों में 225 रनों की साझेदारी की। दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक भी पूरे किए और साथ ही एक और कीर्तिमान स्थापित किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी मैच की पहली पारी में चारों ओपनर्स ने शतक लगाए। 

मैच की बात करें तो कप्तान बाबर आजम (136), इमाम उल हक (121) और असद शफीक (114) की शतकीय पारियों के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की आखिरी सत्र में चार विकेट झटक कर शानदार वापसी की। शनिवार को स्टंप्स के समय पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 499 रन बना लिये। टीम हालांकि इंग्लैंड की पहली पारी में बनाये 657 रन से अब भी 158 रन पीछे है। खराब रोशनी के कारण लगातार तीसरे दिन मैच को समय से पहले रोकना पड़ा।

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 181 रन से आगे की और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने अपने-अपने शतक पूरे किये। दोनों की 225 रन की साझेदारी को विल जैक्स (132 रन पर तीन विकेट) ने शफीक को आउट कर तोड़ा। यह पहली बार है जब किसी टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों के चारों सलामी बल्लेबाज ने शतकीय पारियां खेली।

शफीक ने 203 गेंद की पारी में 114 रन बनाये। इमाम 207 गेंद में 121 रन बनाकर जैक लीच (160 रन पर दो विकेट) का शिकार बने। अजहर अली दिन के शुरुआती सत्र में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। जेम्स एंडरसन की गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। उनकी 48 गेंद में 27 रन की पारी का अंत लीच ने पगबाधा कर के किया। इसके बाद बाबर को सउद शकील (41) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा।

बाबर ने लीच की गेंद पर छक्के के साथ 68 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं बेन स्टोक के खिलाफ कवर ड्राइव पर चौका जड़ 126 गेंद में करियर का आठवां शतक पूरा किया। तीसरे सत्र की शुरुआत में हालांकि ओली रोबिनसंस (64 रन पर एक विकेट) ने पदार्पण कर रहे शकील को आउट कर बाबर के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 123 रन की साझेदारी को तोड़ा। बाबर और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (29) ने इसके बाद 60 रन की साझेदारी कर एक बार फिर से इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान करना शुरू किया था लेकिन जैक्स ने बाबर को पवेलियन की राह दिखाकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलायी।

बाबर ने 168 गेंद की पारी में 19 चौके और एक छक्का जड़ा। जेम्स एंडरसन (47 रन पर एक विकेट) ने अपने 175 टेस्ट मैचों के अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए अगले ओवर में रिजवान को कप्तान स्टोक्स के हाथों कैच करवाया। दिन का खेल खत्म होने से 13 गेंद पहले नसीम शाह (15) जैक्स का तीसरा शिकार बने। स्टंप्स के समय अगा सलमान (10) और जाहिद महमूद (एक रन) क्रीज पर मौजूद थे। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments