PAK vs ENG 3rd Test, Day 4 LIVE: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज हो रहा है। तीन दिन की समाप्ति के बाद इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और जीत के करीब है। पाकिस्तान के 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। उसकी तरफ से ओपनर बेन डकेट (50*) और बेन स्टोक्स (10*) रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम बाबर आजम और सऊद शकील की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 216 रन पर सिमट गई।