Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeSportsPAK vs SA: क्या चेन्नई की पिच पाकिस्तान को कर देगी वर्ल्ड...

PAK vs SA: क्या चेन्नई की पिच पाकिस्तान को कर देगी वर्ल्ड कप से बाहर, देखें चेपॉक मे किसका राज


Image Source : GETTY
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका

Pakistan vs South Africa Pitch Report: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।  ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। हार की हैट्रिक लगा चुकी पाकिस्तान की टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। इसमें हारने पर उसके लिए नॉकआउट के रास्ते तो बंद होगे ही , बाबर आजम की कप्तानी पर भी गाज गिर सकती है । अब से पाकिस्तान को हर मैच जीतना है और यह दुआ भी करनी है कि आस्ट्रेलिया बाकी चार में से कम से कम दो मैच हारे ।

चेपॉक की पिच पर किसका राज 

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच काफी संतुलित मानी जाती है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को इससे मदद मिलती है। पिच सूखे रहने की उम्मीद है और स्पिनरों को यहां काफी मदद मिल सकती है। यहां जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है विकेट थोड़ी धीमी हो जाती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। पाकिस्तान की टीम ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था जहां उसे अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े

एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 236 रन है। वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 82 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने 51 जीते हैं और पाकिस्तान को 30 मैचों में जीत मिली है। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड: 

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल -हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम। 

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments