
[ad_1]
हाइलाइट्स
TTP ने कहा-उसके एक गुट की सेना के विशेष एसएसजी कमांडो के साथ मुठभेड़ हुई थी
पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का ग्रुप फोटो भी जारी किया
सेना का दावा- इस ग्रुप फोटो में मौजूद सभी आतंकवादी मारे गए हैं.
इस्लामाबाद. पाकिस्तानी खुफिया विंग (Pakistani Intelligence Wing) ने आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. तालिबान इंटेलिजेंस की तर्ज पर खुफिया विंग द्वारा की गई कार्रवाई का एक वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा आतंकवादियों (Terrorists) का सफाया करने का दावा ठोका गया है. पाक सेना ने विशेष कमांडो विंग के एक जवान के शहीद और 3 अन्य अधिकारियों के घायल होने का दावा भी किया है.
पाकिस्तानी सेना ने दक्षिण वजीरिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में बुधवार की देर रात आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक ठिकाने पर धावा बोला था. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि इस ठिकाने पर सीमा पार से आए हुए आतंकवादी रुके हुए थे. यह आतंकवादी दो आत्मघाती हमलों समेत अनेक आतंकी वारदातों में संलिप्त रहे थे.
इनमें खैबर पख्तूनख्वा के अलावा इस्लामाबाद में किए गए आतंकी हमले भी शामिल थे. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) द्वारा जारी वीडियो में आतंकवादी दिखाई दे रहा है जिसे गोली लगी है. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का एक ग्रुप फोटो भी जारी किया है और दावा किया है कि इस ग्रुप फोटो में मौजूद सभी आतंकवादी मारे गए हैं. इनके नाम टीटीपी कमांडर जनमोहम्मद उर्फ चार्ग, सोहेल, अनस और वसीम तथा अन्य बताए गए हैं.
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक सेना के विशेष कमांडो ग्रुप द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान कमांडो हामिद रसूल शहीद हो गए जबकि कैप्टन ताहा कैप्टन बिलाल और कमांडो मोहम्मद यासीन घायल हो गए हैं. पाकिस्तानी फौज ने एक फोटो भी जारी किया है जिसमें कैप्टन ताहा के पैर में गोली लगी हुई है और वह कमांडो हामिद रसूल के ताबूत के पास खड़े हुए हैं.
पाकिस्तानी सेना की ओर से यह भी दावा किया गया है कि इस ऑपरेशन के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 1 बड़े गुट का सफाया किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने भी कहा है कि उसके एक गुट की सेना के विशेष एसएसजी कमांडो के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें 4 साथी शहीद हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistan news, Pakistan Terrorist
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 14:16 IST
[ad_2]
Source link