Home World Pakistan Crisis India: पाकिस्‍तान में आर्थिक तबाही का कहर, 10 लाख नौकरियों पर खतरा, भारत कर सकता है चुटकियों में इलाज

Pakistan Crisis India: पाकिस्‍तान में आर्थिक तबाही का कहर, 10 लाख नौकरियों पर खतरा, भारत कर सकता है चुटकियों में इलाज

0
Pakistan Crisis India: पाकिस्‍तान में आर्थिक तबाही का कहर, 10 लाख नौकरियों पर खतरा, भारत कर सकता है चुटकियों में इलाज

[ad_1]

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में आर्थिक कंगाली से हालात भयानक होते जा रहे हैं। पाकिस्‍तान के डिफॉल्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है और आईएमएफ से उसे अब तक लोन नहीं मिल पाया है। चीन ने 70 करोड़ डॉलर की मदद जरूर की है लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा की तरह से है। पाकिस्‍तान में इस आर्थिक कंगाली के बीच टेक्‍सटाइल क्षेत्र में काम कर रहे 10 लाख लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है। नैशनल ट्रेड यूनियन फेडरेशन पाकिस्‍तान के मुताबिक पाकिस्‍तानी कपड़ा उद्योग बाढ़ और लेटर ऑफ क्रेडिट नहीं जारी होने से संकट में फंस गया है।

फेडरेशन के महासचिव नासिर मंसूर ने कहा कि पाकिस्‍तान में औद्योगिक सेक्‍टर में और ज्‍यादा नौकरियां जाने वाली हैं और उत्‍पादन में भी भारी गिरावट आने जा रही है। उन्‍होंने कहा कि टेक्‍सटाइल सेक्‍टर में 10 लाख अनौपचारिक मजदूरों पर इसका असर पड़ने जा रहा है। पाकिस्‍तानी अखबार द न्‍यूज के मुताबिक ज्‍यादा उन मजदूरों की नौकरियां जा रही हैं, जो कपड़ा उद्योग से जुड़े हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों की नौकरियां जा रही हैं, उन्‍हें सामाजिक कल्‍याण योजना में कोई फायदा नहीं दिया जा रहा है।
Pakistan China Debt Trap: क्‍या चीन की वजह से महाकंगाल हो गया पाकिस्‍तान, जानें ड्रैगन के कर्ज जाल की इनसाइड स्‍टोरी

‘अगले 3 से 4 महीने अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बहुत कठिन’

मंसूर ने इस हालात को भयावह करार देते हुए कहा कि कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं और ज्‍यादा पैसा नहीं देना पड़े, इसके लिए कंपनियां थर्ड पार्टी के जरिए हायरिंग कर रही हैं। इसकी वजह से सभी कर्मचारी अनौपचारिक हैं और उन्‍हें हटाया जाना कोर्ट में चैलेंज नहीं किया जा सकता है। यही नहीं ज्‍यादातर कंपनियां कर्मचारियों को केवल 15 दिन ही ऑफिस आने के लिए कह रही हैं। हालांकि उनसे काम पूरे महीनेभर का कराया जा रहा है। यही नहीं नई नौकरियां बंद हो गई हैं।

Pakistan Bankrupt: दिवालिया पाकिस्तान, भारत के लिए गुड न्यूज क्यों

पाकिस्‍तानी अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार जब सुधरेगा तभी हालात सामान्‍य होंगे। मंसूर ने कहा कि पाकिस्‍तान की कपास की फसल बाढ़ की वजह से 45 फीसदी तबाह हो गई है। इसके अलावा लेटर ऑफ क्रेडिट में भी देरी की गई जिससे पूरा उद्योग संकट झेल रहा है। पाकिस्‍तानी उद्योगों से जुड़े इरफान इकबाल द न्‍यूज अखबार से कहते हैं कि अगले 3 से 4 महीने अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बहुत कठिन होने जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कच्‍चे माल से भरे कंटेनर पोर्ट पर फंसे हैं लेकिन पाकिस्‍तान के पास डॉलर नहीं है जिसका भुगतान करके माल उतारा जा सके।
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्‍तान के पास आर्थिक तबाही से बचने का अब बहुत कम समय, IMF से फंड की राह में रोड़ा बना चीन!

पाकिस्‍तान के पास कपास नहीं, भारत जा रहा ऑर्डर

पाकिस्‍तान में 30 हजार से ज्‍यादा लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। इससे पहले पाकिस्‍तानी उद्योगपतियों ने सलाह दी थी कि भारत से कपास का आयात किया जाए, लेकिन पाकिस्‍तानी सरकार ने अपनी अकड़ में उसे नहीं माना। अब पाकिस्‍तान के पास अमेरिका और यूरोप से करोड़ों डॉलर के ऑर्डर हैं लेकिन कपास ही नहीं है जिससे कपड़ा बनाया जा सके। यही वजह है कि पाकिस्‍तानी ऑर्डर अब भारत और बांग्‍लादेश के पास जा रहे हैं। वहीं पाकिस्‍तान में नौकरियां जा रही हैं।

[ad_2]

Source link