Home World Pakistan Economic Crisis : न कोई स्पोर्ट्स इवेंट, न कॉन्सर्ट… फिर भी खचाखच भरा पाकिस्तानी स्टेडियम, क्या है असल माजरा?

Pakistan Economic Crisis : न कोई स्पोर्ट्स इवेंट, न कॉन्सर्ट… फिर भी खचाखच भरा पाकिस्तानी स्टेडियम, क्या है असल माजरा?

0
Pakistan Economic Crisis : न कोई स्पोर्ट्स इवेंट, न कॉन्सर्ट… फिर भी खचाखच भरा पाकिस्तानी स्टेडियम, क्या है असल माजरा?

[ad_1]

इस्लामाबाद : दुनिया के दूसरे देशों में स्टेडियम स्पोर्ट्स इवेंट या कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों से भर जाते हैं। लेकिन पाकिस्तान में 30 हजार लोगों से भरे एक स्टेडियम में न ही कोई कॉन्सर्ट चल रहा था और न ही कोई स्पोर्ट्स इवेंट। अल जज़ीरा के एक वीडियो के अनुसार इस्लामाबाद में पुलिस भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा में पाकिस्तान के एक स्टेडियम में 30 हजार से अधिक लोग इकट्ठा हुए। पाकिस्तानी स्टेडियम में बैठे परीक्षार्थी ‘दर्शकों की भीड़’ जैसे नजर आ रहे हैं। जाहिर है कि इस दौरान परीक्षा के प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पाया होगा। इस तरह की परीक्षा पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक मंदी और बेरोजगारी संकट के बीच आयोजित हुई है।

अल जज़ीरा की खबर के अनुसार यह भर्ती परीक्षा सिर्फ 1167 पदों के लिए हो रही थी। सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे वीडियो में लोग पेन और कॉपी के साथ मुस्कुराते और चिल्लाते नजर आ रहे हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की फरवरी 2022 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स के मुताबिक देश के 31 फीसदी से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं।

बाढ़ ने बढ़ा दी मुश्किलें

पीआईडीई ने यह भी कहा कि कामकाजी उम्र के लोगों का अप्रत्याशित रूप से बड़ा हिस्सा नौकरी में नहीं है। ज्यादातर बेरोजगार युवाओं के पास प्रोफेश्नल डिग्री है जिनमें 51 फीसदी महिलाएं और 16 फीसदी पुरुष हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पाकिस्तान की करीब 60 फीसदी आबादी 30 साल से कम है। महंगाई और आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रहे पाकिस्तान के लिए पिछले साल आई भीषण बाढ़ ने मुश्किलें और बढ़ा दी थीं।

Pakistani Hindu PM Modi : पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए ‘तारणहार’ बने पीएम मोदी, पहली बार गंगा में अपनों की अस्थियां विसर्जित करेंगे सैंकड़ों परिवार

इमरान खान ने दी चेतावनी

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा कोष लगातार घटता जा रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगल जल्द आईएमएफ की तरफ से लोन नहीं मिला तो वह डिफॉल्ट हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुल्क के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है और उसे जल्द आईएमएफ की मदद की जरूरत है। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इमरान ने शहबाज सरकार की आर्थिक नीतियों को आड़े हाथों लिया।

[ad_2]

Source link