
[ad_1]
भारी छंटनी की आशंका
ग्रोथ में तेज गिरावट के कारण पहले ही व्यापार और औद्योगिक क्षेत्रों में भारी छंटनी हो चुकी है और माना जा रहा है कि छंटनी का एक और बड़ा दौर जल्द शुरू होगा। कपड़ा मिलों, निर्यातकों और आयातकों ने साख पत्र के न खुलने पर गंभीर चिंता जताई है, जिसने व्यापार चक्र को पंगु बना दिया है। सरकार द्वारा कीमतों पर ध्यान देने के बावजूद, पिछले पांच महीनों से महंगाई 25 प्रतिशत के आसपास है। इससे स्थिरता और ग्रोथ की संभावनाएं बिगड़ रही हैं। देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है। 16 दिसंबर तक यह 6.1 अरब डॉलर रह गया था। इससे केवल एक महीने का आयात किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link