इशाक डार ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पाकिस्तान विरोधी तत्व दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैला रहे हैं कि पाकिस्तान डिफॉल्ट हो सकता है। यह न केवल पूरी तरह झूठ है बल्कि तथ्यों के भी खिलाफ है। एसबीपी विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है और लगभग सभी बाहरी बकाया भुगतान समय पर करने के बावजूद चार हफ्ते पहले की तुलना में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर ज्यादा है। विदेशी कमर्शियल बैंकों ने पाकिस्तान को सुविधाएं देना शुरू कर दिया है।’
‘सब सही दिशा में जा रहा’
उन्होंने कहा, ‘आईएमएफ के साथ हमारी बातचीत खत्म होने वाली है और हम अगले हफ्ते तक आईएमएफ के साथ स्टाफ लेवल एग्रीमेंट पर साइन करने की उम्मीद करते हैं। सभी आर्थिक संकेतक धीरे-धीरे सही दिशा में जा रहे हैं।’ यह वही इशाक डार हैं जिन्होंने देश के आर्थिक संकट पर बयान देते हुए जनवरी में कहा था कि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान के विकास की जिम्मेदारी अल्लाह की है। उन्होंने कहा था कि अल्लाह अगर पाकिस्तान बना सकते हैं तो वही इसे अमीर भी बना सकते हैं।
Pakistan Bankrupt: दिवालिया पाकिस्तान, भारत के लिए गुड न्यूज क्यों
बुरे हो रहे पाकिस्तान के हालात
पिछले वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल को हटाए जाने के बाद पिछले साल सितंबर में इशाक डार ने पदभार संभाला था। 17 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते तक पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के पास करीब 3 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार बचा था जो सिर्फ तीन हफ्तों के आयात को कवर कर सकता था। पाकिस्तान की सालाना मुद्रास्फीति फरवरी में 31.55 प्रतिशत के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। कहा जा रहा है कि जुलाई 1965 से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यह अब तक की सबसे बड़ी सीपीआई बढ़ोतरी है जिसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है।