सिंध वही प्रांत है जहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी सत्ता में है। यह वही बिलावल भुट्टो हैं जिन्होंने गुजरात दंगों को लेकर पिछले दिनों पीएम मोदी पर जहरीला हमला बोला था। पाकिस्तानी हिंदू सांसद कृष्णा कुमारी ने बताया कि यह हिंदू महिला भील समुदाय की थी। उनके शव को बहुत ही खराब हालत में पाया गया है। महिला का सिर कटा हुआ था। यही नहीं महिला के कटे हुए सिर से पूरा मांस तक निकाल लिया गया था।
पाकिस्तान में 35 लाख हिंदू, ज्यादातर सिंध में
इस हैवानियत के बाद पाकिस्तानी पुलिस ने 3 दिन तक मामला नहीं दर्ज कर यह साबित कर दिया कि पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत क्या है। कृष्णा कुमारी ने बताया कि उन्होंने हिंदू महिला के गांव का दौरा किया। अल्पसंख्यक समूहों के भारी दबाव के बाद पाकिस्तानी पुलिस पहुंची और मामला दर्ज किया गया। पाकिस्तान की पत्रकार वीनगास ने बताया कि इस पूरे मामले को मीडिया ने हाइलाइट तक नहीं किया। यही नहीं इस क्रूर हत्याकांड के बाद न तो शहबाज सरकार और न ही बिलावल भुट्टो की सिंध सरकार ने कोई बयान जारी किया है।
वीनगास ने सवाल किया कि क्या सिंध पुलिस दोषियों को अरेस्ट करेगी। क्या कभी अपनी मातृभूमि सिंध में हिंदुओं के साथ समान व्यवहार किया जाएगा। पाकिस्तान की कुल 22 करोड़ की जनसंख्या में केवल 4 प्रतिशत जनता ही अल्पसंख्यक है। यही नहीं पाकिस्तान की साल 2017 की जनगणना के मुताबिक देश में 35 लाख हिंदू और 25 लाख ईसाई रहते हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अक्सर मारपीट और मंदिरों को तोड़ने की खबरें आती रहती हैं। यही नहीं उन्हें इस्लामाबाद में मंदिर तक नहीं बनाने दिया जा रहा है। हिंदू लड़कियों का जबरन अपहरण करके उनके साथ निकाह और धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।