ऐप पर पढ़ें
Pakistan Inflation News- पाकिस्तान पिछले काफी महीनों से महंगाई से जूझ रहा है। पाकिस्तानियों के लिए खाने के लाले पड़े हुए हैं। पीओके में बिजली के बिलों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। महीने की पगार से ज्यादा बिजली के बिल आ रहे हैं। उधर, पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगी हुई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, देश के इतिहास में यह पहली दफा है जब ईंधन के रेट 300 रुपए प्रति लीटर पार कर रहे हैं। अब इस बढ़ती मंहगाई के आगे पाकिस्तानियों का सब्र भी जवाब देने लगा है। पूरे पाकिस्तान में मंहगाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से सरकार के खिलाफ बगावत करने के संदेश सुनाई दे रहे हैं।
पाकिस्तान में मंहगाई की दर 28 फीसदी तक पहुंच गई है। पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बिजली के बिलों ने लोगों को आक्रोश में डाल दिया है। बिजली की बढ़ती दरों ने पहले पीओकेकी जनता को भड़काया, अब पूरे पाकिस्तान में यह गुस्सा आग की तरह फैल गया है।
मस्जिदों से एकजुट होने की अपील
कई लोगों का आरोप है कि बिजली के बिल महीने की पगार से भी ज्यादा हैं। देश के कई शहरों और कस्बों में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। सोशल मीडिया पर पाक सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की जा रही है। पीओके में मस्जिद के लाउडस्पीकरों के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोगों से अपने बिलों का भुगतान न करने का आग्रह किया गया है।
विरोध प्रदर्शन के आगे झुकी सरकार
विरोध प्रदर्शन के पैमाने ने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री अनवार उल हक काकर को आपातकालीन बैठक बुलाने और 48 घंटों में कोई रास्ता निकालने के लिए मजबूर कर दिया है। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी ने द न्यूज को बताया, “जैसे हालात हैं, उससे आने वाले दिनों में पाकिस्तान की जनता को मुद्रास्फीति में और वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। इससे जनता का जीवन और अधिक दयनीय हो जाएगा। फिलहाल महंगाई दर 28% है। हालांकि, बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन के कारण पहले से ही भारी दबाव में चल रही सरकार इस बढ़ोतरी को कम कर सकती है या रोक सकती है।”
पेट्रोल और डीजल के रेट 300 पार
पाकिस्तानी कमरतोड़ महंगाई से जूझ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा 3 अरब डॉलर के वित्तीय सहायता पैकेज को मंजूरी देते समय लगाई गई कड़ी शर्तों के कारण स्थिति और खराब हो गई है। बिजली दरों में बढ़ोतरी से दिक्कतें बढ़ गई हैं और पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। पाकिस्तान के हर कोने में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।
इस बीच द न्यूज ने मंगलवार को बताया कि अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ने की पूरी संभावना है। 1 सितंबर 2023 से पेट्रोल की कीमत 12 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएगी, जबकि डीजल की कीमत में 14.83 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। इससे पेट्रोल और डीजल के दाम 300 के पार होने तय हैं।